SSO Portal Rajasthan – SSO ID | SSO Login | SSO Registration-2025

राजस्थान सरकार ने अपने नागरिकों को ऑनलाइन सेवाओं तक सुगम पहुंच प्रदान करने के लिए Single Sign-On ID (SSO ID) की शुरुआत की है। 2025 तक, इस पोर्टल के माध्यम से नागरिकों को 100 से अधिक सरकारी सेवाएँ एक ही SSO ID से उपलब्ध होंगी। यह पहल डिजिटल राजस्थान के विजन को मजबूत करने और लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ बिना किसी परेशानी के उठाने में मदद करेगी।

यदि आप राजस्थान राज्य के निवासी हैं, तो राज्य सरकार की विभिन्न योजनाओं और सेवाओं का लाभ उठाने के लिए आपको SSO ID की आवश्यकता होगी। SSO ID की मदद से आप राजस्थान में सरकार की सभी ऑनलाइन सेवाओं तक पहुंच प्राप्त कर सकते हैं।

यदि अभी तक आपने SSO ID नहीं बनाई है, तो जल्द ही SSO Portal Rajasthan पर SSO Registration कर लेवे ताकि आपको सरकारी सुविधाओं और सेवाओं तक सुगम पहुंच व सेवाओं का उपयोग हो सके।

SSO ID Registration Process On SSO Portal Rajasthan

SSO Portal Rajasthan – SSO ID | SSO Login | SSO Registration-2025

नागरिकों के लिए SSO ID registration करना बहुत ही आसान प्रक्रिया है, इसके लिया आपको कुछ जरुरी चरणों का पालन करना होगा। SSO ID Registration करने के लिए निम्न चरण है :-

  • चरण 1: SSO ID Registration प्रक्रिया शुरू करने के लिए, आधिकारिक Rajasthan SSO Portal पर जाना होगा।
  • चरण 2: अब, ‘Registration’ बटन पर क्लिक करें और ‘Citizen’ चुनें। एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के लिए, आप इन 2 विकल्पों में से किसी एक को चुन सकते हैं:-
    1. Jan Aadhaar
    2. Google Account
  • चरण 3: विकल्प :- 1: अगर आपने राजस्थान एसएसओ लॉगिन के लिए ‘जन आधार’ विकल्प चुना है, तो आपको अपना जन आधार कार्ड नंबर या एनरोलमेंट नंबर भरना होगा। अब नेक्स्ट बटन पर क्लिक कर आपको परिवार के मुखिया के किसी सदस्य का चयन कर आगे की प्रक्रिया पूरी करनी होगी। 
  • विकल्प 2 :  राजस्थान के नागरिकों के अलावा अन्य सदस्य या जिनके पास जन आधार कार्ड नहीं है वे नागरिक गूगल अकाउंट द्वारा SSO ID रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को पूर्ण करे 
  • चरण 4: उपर्युक्त दोनों विकल्प में से किसी एक का उपयोग करके एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन प्रक्रिया को सफलतापूर्वक पूरा करने के बाद, आपको राजस्थान SSO ID Login का सफल रजिस्ट्रेशन होने की पुष्टि आपके रजिस्टर्ड मोबाईल नंबर और जीमेल पर मिलेगी।

Rajasthan SSO ID Login Process

राजस्थान SSO PORTAL पर सभी नागरिक ऑनलाइन सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते है, जिसके लिए आपको SSO ID लॉगिन करना पड़ेगा जिसके लिए नीचे दी गयी प्रक्रिया का पालन कर सकते है:

  • Go to >> https://sso.rajasthan.gov.in >> Homepage
  • यहां SSOID/Username और Password दर्ज करें।
  • Enter कैप्चा कोड।
  • ‘Login’ बटन पर क्लिक करें।
  • इस तरह आप SSO Portal पर Login हो जायेंगे।

Rajasthan SSO ID Merge Process

यदि आपके पास एक से अधिक एसएसओ आईडी लॉगिन हैं, तो आप उन सभी को एक ही sso id अकाउंट के साथ में मर्ज कर सकते हैं:

  • Go to >> rajasthan sso portal पर जाएं
  • नागरिक के तौर पर लॉगिन करें
  • प्रोफाइल सेटिंग में जाएं
  • ‘Deactivate Account’ विकल्प चुनें
  • मोबाइल नंबर और ओटीपी डालें
  • सक्रिय एसएसओ आईडी डालें
  • अकाउंट मर्ज की अनुमति दें
  • अकाउंट मर्ज हो जाएगा
  • एक ही आईडी से अब sso portal पर उपलब्ध सभी सेवाओं का उपयोग करें

SSO ID Login Rajasthan @sso.rajasthan.gov.in : Overview

Portal NameSSO (Single Sign-On ID) Portal Rajasthan
Launched byState Government of Rajasthan
Portal Launching Year2013
SSO PORTAL Official Websitehttps://sso.rajasthan.gov.in
SSO ID Help desk No.0141-5123717, 0141-5153222
Email Idhelpdesk@rajasthan.gov.in

SSO Portal Rajasthan के मुख्य उद्देश्य 

Rajasthan SSO Portal बनाने का मुख्य उद्देश्य राज्य के सभी नागरिकों, उद्योगों और सरकारी कर्मचारियों को एक online पोर्टल के जरिए सभी सरकारी सुविधाओं का लाभ प्रदान करना है। इसके माध्यम से राज्य के सभी नागरिक बिना किसी सरकारी दफ्तर का चक्कर काटे अपने घर बैठे सभी सुविधाएँ प्राप्त कर सकते हैं। 

एसएसओ राजस्थान पोर्टल आने से सरकारी कार्यालयों में भीड़ भी कम हुई है। यह पोर्टल डिजिटल राजस्थान क्रांति में एक अहम कदम साबित हुआ है, और आगे भी राजस्थान सरकार इसके जरिए अन्य सुविधाएँ जोड़ती रहेगी।

SSO ID क्या है?

SSO ID या Single Sign-On ID एक ऐसी विशिष्ट पहचान है जो उपयोगकर्ता को एक ही लॉगिन क्रेडेंशियल सेट का उपयोग करके कई एप्लिकेशन और सिस्टम तक पहुंचने देती है। इससे लॉगिन प्रक्रिया आसान हो जाती है और उपयोगकर्ता को अलग-अलग यूज़रनेम या पासवर्ड याद रखने की ज़रूरत नहीं पड़ती। एसएसओ आईडी ने ऑनलाइन सेवाओं को उपयोगकर्ता के लिए बहुत सुविधाजनक बना दिया है।

SSO ID का प्रमुख उपयोग एंटरप्राइज वातावरण में होता है, जहां कर्मचारियों को अपने काम के लिए विभिन्न ऐप्स और सिस्टम एक्सेस करने की ज़रूरत होती है। एसएसओ आईडी प्राप्त करने के लिए संगठन के आईटी विभाग से संपर्क करना ज़रूरी है।

राजस्थान एसएसओ आईडी के ज़रिए 150 से अधिक वेबसाइट्स तक पहुँच सकते हैं। राजस्थान में सरकारी भर्ती के लिए आवेदन करने हेतु एसएसओ आईडी और पासवर्ड की आवश्यकता होती है।

Full form of SSOSingle Sign-On
SSO ServicesRGHS, Jan Aadhaar, IFMS 3.0, GST portal, Arms license, employment opportunities, Bhamashah card, e-Mitra Reports, SSO Rajasthan ePass, e-Devasthan and more.
SSO ID Help deskemail Id: helpdesk@rajasthan.gov.in Contact Number – 0141-5123717, 0141-5153222

SSO ID Login के लाभ

  • यह पोर्टल सरकारी व निजी संगठनों के लिए विभिन्न सेवाएं प्रदान करता है।
  • इससे लोगों को सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए भटकना नहीं पड़ता।
  • महिला सशक्तिकरण के लिए भी यहां सुविधाएं उपलब्ध हैं।
  • यह रोजगार के अवसर भी प्रदान करता है।
  • इससे सरकारी कार्यालयों में भीड़ कम हुई है।
  • सेवाएं तेजी से मिलने लगी हैं।
  • समय और धन की बचत हो रही है।
  • केवल एक बार रजिस्ट्रेशन से सरकारी नौकरी के लिए आवेदन संभव।

Services available on SSO Portal Rajasthan

एसएसओ लॉगिन राजस्थान (Rajasthan sso portal) का उद्देश्य उपयोगकर्ताओं को राजस्थान सरकार द्वारा प्रदान की जाने वाली अनेक सेवाओं का उपयोग करने में सक्षम बनाना है। वेबसाइट एसएसओ लॉगिन राजस्थान के तहत विभिन्न सेवाओं का लाभ उठाने के लिए उपयोगकर्ताओं का व्यक्तिगत डेटा मांगती है।

राजस्थान एसएसओ आईडी बनाने के बाद नागरिकों के लिए उपलब्ध विभाग और सेवाओं की सूची इस प्रकार है:

  • GST Home Portal
  • Business Registration
  • Bhamashah Rojgar Srijan Yojana (BRSY)
  • Bhamashah Swasthya Bima Yojana (BSBY)
  • Bhamshah Card
  • Arms License
  • Attendance MIS
  • Employment opportunities
  • Bank Correspondence
  • Change of usage of land
  • e-Devasthan
  • e-Mitra
  • e-Mitra Reports
  • e-Learning
  • SSO Rajasthan epass
  • IFMS-RajSSP
  • BPAS -Building plan approval system

Rajasthan SSO Login Portal Registration Eligibility Criteria

SSO ID Login अकाउंट बनाने और SSO राजस्थान पोर्टल पर रजिस्टर करने के लिए पात्र हैं:

  • राजस्थान के सभी निवासी।
  • उद्योग के मालिक या व्यवसाय पंजीकरण संख्या (BRN) वाले व्यक्ति राजस्थान एसएसओ पोर्टल पर आवेदन कर सकते हैं।
  • राज्य बीमा और भविष्य निधि संख्या (SIPF) वाले राजस्थान सरकार के कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं।

Documents required for SSO ID Registration on SSO Portal Rajasthan

राजस्थान के नागरिकों को ऑनलाइन एसएसओ आईडी रजिस्ट्रेशन के दौरान सिटिज़न ओपन चुनना होता है। नागरिक के रूप में सरकारी सेवाओं और योजनाओं तक पहुंच हेतु आपको निम्नलिखित दस्तावेज़ भी जमा करने होंगे:

  • जन आधार कार्ड
  • भामाशाह कार्ड
  • आधार कार्ड
  • फेसबुक अकाउंट
  • गूगल खाता

इन दस्तावेज़ों की मदद से नागरिक आसानी से सरकारी सेवाओं का लाभ उठा सकते हैं।

SSO Rajasthan Portal Or SSOID Help Desk Information

यदि आपको राजस्थान में SSO Portal के साथ कोई समस्या है जैसे कि SSO ID Registration या कोई SSO Login से संबंधित मुद्दे, तो आप RajSSO की हेल्पडेस्क से संपर्क कर सकते हैं। विवरण निम्नवत है:

एसएसओ पोर्टल से संबंधित किसी भी समस्या के लिए आप उपरोक्त हेल्पडेस्क नंबर और ईमेल आईडी पर संपर्क कर सकते हैं। वे आपकी सहायता करेंगे।

SSO ID Login Portal Rajasthan (SSOID) से जुड़े सामान्य FAQs:

  1. What is SSOID Rajasthan?
    SSOID Rajasthan is a Single Sign-On portal enabling citizens to access multiple government services (e.g., scholarships, pensions, e-Mitra) with one username and password.

  2. How to register for SSOID?

    • Visit sso.rajasthan.gov.in.

    • Click “नया उपयोगकर्ता पंजीकरण” (New User Registration).

    • Select user type (Citizen/Employee), enter details (Aadhaar, mobile, email), verify via OTP, and set a password.

  3. I forgot my password. How to reset?

    • Click “Forgot Password” > Enter username/mobile > Verify via OTP > Set new password.

  4. How to recover a forgotten username?

    • Click “Forgot Username” > Provide registered mobile/email > OTP verification reveals username.

  5. How to update mobile/email linked to SSOID?

    • Log in > Profile > Update Mobile/Email > Verify via OTP sent to the new number/email.

  6. Which services are accessible via SSOID?

    • Rajasthan Scholarship, e-Mitra, Jan Aadhaar, RTE Admission, Pension, and more.

  7. How to link Aadhaar with SSOID?

    • Log in > Profile > Link Aadhaar > Enter Aadhaar number > Verify via OTP on registered mobile.

  8. Not receiving OTP?

    • Check network/spam folder. Retry after 5 minutes. Contact helpline (0141-2920666) if unresolved.

  9. How to correct name/DOB in SSOID?

    • Log in > Profile > Edit details > Upload proof (e.g., Aadhaar) > Submit for verification.

  10. Account locked due to failed attempts?

    • Wait 24 hours for auto-unlock or use “Forgot Password.” Contact support if issues persist.

  11. Is SSOID secure?

    • Yes. Uses encryption and OTP verification. Never share credentials.

  12. Can NRIs register?

    • Primarily for Rajasthan residents. Some services may allow NRI access; check eligibility on the portal.

  13. Mobile app available?

    • Currently web-only. Monitor the portal for app updates.

  14. Required documents for registration?

    • Aadhaar is mandatory. Mobile/email for OTP verification.

  15. Password requirements?

    • Typically 8+ characters with a mix of letters, numbers, and symbols.

Support Contact: